Chennai: IT raid on Jaya TV office | वनइंडिया हिंदी

2017-11-09 84

Taxmen arrived early this morning at the offices of Jaya TV in Chennai to investigate allegations of tax evasion. Raids are taking place at multiple locations across Tamil Nadu, mainly connected to the family of VK Sasikala, the sidelined AIADMK leader in jail for corruption. A senior official says. "The IT raids against 10 groups are on at 187 locations in Tamil Nadu, Andhra Pradesh and Delhi," . Watch this video for more details.


आयकर विभाग ने चेन्नई स्थित जया टीवी के कार्यालय में छापा मारा है। आयकर विभाग ने इसके अलावा नामधु एमजीआर जोकि तमिल अखबार है के कार्यालय में भी छापा मारा है। यह छापेमारी कथित रूप से कर चोरी के मामले में की गई है। आपको बता दें कि जया टीवी एआईएडीएमके की पूर्व मुखिया स्वर्गीय जयललिता ने शुरू किया था, जिसे एआइडीएमके का माउथपीस माना जाता है। इस चैनल की कमान फिलहाल शशिकाल के हाथों में है जोकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद हैं। आयकर विभाग ने इलावरासी की बेटी कृष्णप्रिया के घर पर छापेमारी करने पहुंची है जहां पैरोल के दौरान शशिकला ठहरी थीं।